The third and final test match of the India-South Africa Test series will be played at the JSCA Stadium from 19 to 23 October. A controversy has also come up in Ranchi before the third Test, the South African team was not happy about their hotel in Ranchi, Team India was accommodated in the Five Star Hotel Radisson Blu, while the South African players due to booking problems The team was stationed at Hotel Le Lake, the experience of the team was very poor in the hotel, first the team bus got stuck at the entry gate of the hotel, so that the players had to walk to the hotel on foot. captain Faf has complained to the hotel management in this matter.
भारत-दक्षिण अफ्रीका टेस्ट सीरीज का तीसरा और अंतिम मैच 19 से 23 अक्टूबर तक जेएससीए स्टेडियम खेला जाएगा। तीसरे टेस्ट से पहले रांची में एक विवाद भी सामने आया है, साउथ अफ्रीकी टीम रांची में अपने होटल को लेकर खुश नजर नहीं आई, बता दें टीम इंडिया को फाइव स्टार होटल रेडिसन ब्लू में ठहराया गया, वहीं बुकिंग की समस्या की वजह से साउथ अफ्रीकी टीम को होटल ली लेक में ठहराया गया, टीम का अनुभव होटल में बेहद खराब रहा, पहले तो टीम की बस होटल के एंट्री गेट पर फंस गई जिससे खिलाड़ियों को पैदल ही होटल तक जाना पड़ा, होटल में स्वीमिंग पूल न होने की वजह से खिलाड़ियों को जेएससीए स्टेडियम जाना पड़ा जो होटल से काफी दूरी पर था, अफ्रीकी टीम के कप्तान फाफ ने इस मामले में होटल प्रबंधन से शिकायत की है।
#IndiavsSouthAfrica #3rdTest #SouthAfricanPlayers